Ziptron technology (जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी ) क्या है ? इसके क्या लाभ है ?

आज कल हर क्षेत्र मे नये नये तकनीक की खोज की जा रही है ,ताकि मौजूदा स्थिति को और भी बेहतर बनाया जा सके | वर्तमान समय इलेक्ट्रिक वाहन का समय है ,जिसे प्रतिदिन तकनीक से और भी उपयोगी और आरामदायक बनाया जा रहा है | टाटा मोटर्स ने साल 2020 मे  इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र मे एक नये टेक्नालजी को विकसित किया है ,जिसका उपयोग अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों मे कर रही है | इसे  जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया है | आइए जानते है इसमे क्या खास है ,और इसके क्या लाभ है –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Ziptron technology क्या है ?

जिपट्रॉन (Ziptron technology) एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन टेक्नोलाॅजी है ,जो टाटा मोटर्स  द्वारा इलैक्ट्रिक वाहन  के लिए विकसित की गयी है | यह टेक्नोलाॅजी टाटा मोटर्स की आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों को लंबी बैटरी रेंज ,हाई-वोल्टेज , फास्ट-चार्जिंग और अवरोध रहित ड्राइविंग प्रदान करेगी। 

जिपट्रॉन टेक्नोलाॅजी के तहत कार में एक शक्तिशाली एसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाता  है , जो हर स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने मे सक्षम होता है | साथ ही कार मे लगने वाली बैटरी डस्ट और वाटरप्रुफ होती है । इतना ही नहीं, इसमें स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता  है जो कार की बैटरी को ब्रेक्क्स के माध्यम से चार्ज भी करती है  | 

इस बैट्री मे लिक्विड कूलिंग टेक्नालजी का उपयोग किया गया है जो भारतीय वातावरण के अनुकूल है | इसके कर्ण बैट्री के गरम होने की समस्या खत्म हो जाती है | इस तकनीक वाली मे कार में 8 साल की वारंटी के साथ आईपी 67 स्टैंडर्ड बैटरी दी जाएगी। जो  लिथियम-आयन अपर आधारित  बैटरी होगी |और इसे 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके कई लाभ हैं।

Ziptron technology कैसे काम करती है ?

टाटा का मानना है की Ziptron technology के साथ इलेक्ट्रिक वाहनो का परफॉर्मेंस मे काफी सुधार हुआ ,जिसके कारण अनेकों फायदे  हुये है | टाटा ziptron  तकनीक पर और भी ज्यादा कम कर रही है | सबसे पहले 2020 मे इस टेक्नालजी को लाया गया था ,जिसके बाद इसे उपग्रेड किया गया है | अब आने वाली टाटा की इलैक्ट्रिक गाड़ियो मे ziptron 2.0 आ रही है |

Ziptron मुख्यत : ऐसे विंदुओ पर काम करती है ,जिससे गाड़ियो की क्षमता और बढ़ जाती है | इनका कम करने का मुख्य आधार ये है –

Performance 

ziptron टेक्नालजी के गाड़ियो के परफॉर्मेंस की बात करे तो यह बहुत ही अच्छा माना जाता है | क्योकि electric गाड़ियो मे सबसे ज्यादा बैट्री की बात की जाती है ,जो इनकी जन होती है | गर बैट्री की परफॉर्मेंस अच्छी है तो समान्यत : गाड़ी अच्छी मनी जाती है | जैसे रेंज अच्छा होना ,फास्ट चार्जिंग ,गरम होने की समस्या न होना ,इत्यादि |

इस टेक्नालजी की इलेक्ट्रिक गाड़िया सिंगल चार्ज मे कम से कम  250 km की रेंज देती है जो अच्छा माना जाता है | अगर प्रो वर्जन की गाड़ी है तो उसका रेंज और भी ज्यादा होता है | यह धूल रहित और वॉटर प्रूफ होने के कारण हर मौषम मे सकुशल काम  करती है | खराब मौसम का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ताहै | 

कुल मिला कर देखा जाय  तो यह टेक्नालजी समान्य  गाड़ियो के अपेक्षा निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करती है | दिनो दिन नया अपग्रेड के सैट इसे लागू किया जा रहा है ,आने वाले समय मे इससे और भी ज्यादा फायदा मिलने वाला है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Technology 

इलैक्ट्रिक गाड़ियो मे लंबी दूरी के सफर मे बैट्री के गरम होने का डर बना रहता है | खास कर जब मौसम गरम हो | क्योकि बैट्री को समान्य तापमान पर बनये रखने की कोई भी खास व्यवस्था नहीं थी | जिसके  कारण बैट्री की प्रदर्शन पर असर पड़ता है | परिणाम स्वरूप अच्छा रेंज नहीं दे पाती है ,और बार बार चार्जिंग करने  की समस्या  बढ़ जाती है | 

अब इस ziptron technology के अंदर बैट्री को जल्दी गरम होने से बचाने के लिए Liquid cooling technology दी गयी है | इसके कारण baitry को ठंढा रखने मे मदद मिलती है | साथ ही अगर लंबी दूरी पर जाना हो तो भी गरम मौसम का असर नहीं पड़ता और बैट्री का वास्तविक रेंज बरकरार रहता है | बार बार चार्ज न  करने से समय और पैसे की बचत भी होती है | 

Reliable  

अब समय इलैक्ट्रिक गाड़ियो का है तो ,काही न काही ग्राहक के दिल मे इसके प्रति विश्वास जगाना भी बहुत महत्वपूर्ण है | अब तक इन गाड़ियों का कोई भी क्रेज नहीं था , पर अब दिनो दिन विस्तार के साथ इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है | फिर ग्राहक आँख बंद कर इन पर विश्वास नहीं कर प रहे है | 

 अत : इलैक्ट्रिक वहाँ इंडस्ट्रीज़ मे काम करने वाले उद्धोगों की ये ज़िम्मेदारी बनती है की नए नए तकनीक का आविष्कार  कर अपने ग्राहक के दिल मे उम्मीद, और विश्वास पैदा करे की ,ये नया साधन उनके जीवन को और भी आसान बनाने वाला है |

इस ziptron तकनीक के बाद बैट्री और उसके प्रदर्शन पर लोगो का विश्वास जरूर बढ़ा है ,क्योकि बैट्री की देख रेख , गरम न होना ,अच्छा रेंज देना ,फास्ट चार्ज होना  सुधार का बड़ा वजह बना है |

Charging 

अब तक देखा गया है की इलैक्ट्रिक वाहनो के बैट्री को चार्ज करने के लिए अच्छा खासा समय देना पड़ता है | कई बार तो इन्हे चार्ज करने के लिए 8-10 घंटे तक का समय चाहिए होता है | एक बार सोच कर देखिये आपको अचानक लंबी दूरी पर जाना पड़  जाए ,और  बैट्री फुल चार्ज न हो तो ,आपकी समस्या और भी बढ़ जाएगी |

ऐसी समस्याओ से बाहर निकालने मे इस जिप्ट्रोन तकनीक का बहुत बड़ा हाथ हो सकता है | इसके जरिये आप फास्ट चार्जिंग का नया विकल्प ले सकते है | हालांकि अन्य  कंपनी की इलैक्ट्रिक वाहनों मे भी फास्ट चार्जिंग का विकल्प है ,पर ziptron पर लोगों ने ज्यादा विश्वास दिखाया है | इस तकनीक की गड़िया 0-80 % की चार्जिंग मे 60 मिनट का समय लेती है | इसकी बैट्री आईपी-67 रेटेड होती है ,जिसकी वारंटी कम से कम  8 साल  की होती है 

इसकी सबसे खास बात यह भी है इसमे regenerative braking तकनीक का उपयोग किया गया है ,जिसके कारण ब्रेक द्वारा आपकी बैट्री  चार्ज होती रहेगी |

Comfort 

 एक उद्धेश्य अपने ग्राहको को इलैक्ट्रिक वहाँ की दुनिया मे comfort देना भी था | इसके कई विपरीत परिस्थितिया ग्राहको को अपने तरफ नहीं खिच पा  रही थी | लेकिन तकनीकी सुधार के कारण इस समस्या का समाधान निकलता दिख रहा है |

अगर बैट्री की क्षमता बढ़ जाय ,मौसम का कोई प्रतिकूल असर न पड़े ,जल्दी चार्जिंग हो जाय तो आधी समस्या तो अपने आप खत्म हो जाएगी | इसकी ac मोटर्स इसे ध्वनि रहित है जो इंजन को शोर शराबे से मुक्त करती है | इंजन मे बिलकुल भी आवाज नहीं होती है |

इस तरह ziptron से comfortness मे वृद्धि हुई है |

ये भी पढ़ें

Ziptron technology की क्या विशेषतायें है ?

Ziptron टेक्नॉलॉजी के आने से टाटा के एलेक्ट्रिक वाहनों की परफार्मेंस में काफी इजाफा हुआ है। यह अन्य के तुलना में शक्तिशाली एवम टिकाऊ भी है। इसकी कुछ अपनी विशेषतायें है जो नीचे दि जा रही है –

  • इसमें धूल और जलरोधक बैटरी प्रणाली के साथ एक स्थायी चुंबक एसी मोटर शामिल है। जो  टॉर्क को और भी श्क्तिशाली और उच्च सक्षम प्रदान करता है।
  • बैटरी की क्षमता बढ़ाने के लिए स्मार्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है ।
  • इसमें Instant torque के लिए Permanent Magnet Synchronous Motor का उपयोग किया गया है जो की बहुत कम पॉवर मे संचालित होती है |
  • टाटा मोटर्स नद्वारा  इसमें Integrated motor controller का उपयोग किया है जिससे कार का वजन कम होने के कारण  है इस कार की Efficiency बढ जाती  है |
  • सिंगल चार्ज मे इसके बैट्री से 250 km तक कार को चलाया जा सकता है | ये सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है।
  •  बैटरी पैक लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है ,जिसके कारण बैटरी गरम नहीं होती है | 
  • इसके बैटरी को IP68 रेटिंग दी गयी है | वहीं IP67 रेटिंग का मतलब है कि डिवाइस में अंदर धूल नहीं जाएगी और डिवाइस को आधे घंटे तक 1 मीटर गहरे पानी में रखा जा सकता है
  • बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की 8 साल तक इसकी परफॉर्मेंस की स्थिति अच्छी बनी  रहे।

निष्कर्ष-

Ziptron technology एक ऐसी तकनीक है जो टाटा के इलेक्ट्रिक वहाँ मे उपयोग किया जा रहा है | इसके बारे मे जानकारी सभी ग्राहको को होनी चाहिए ,ताकि कभी भी भ्रम की स्थिति पैदा न हो | ऊपर हमने इस टेक्नोलोगी से संबन्धित लगभग सभी जानकारी को प्रस्तुत करने का भरपूर प्रयास किया है ,इसके अलावा आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेन्ट करे ,आपको उचित जवाब दिया जाएगा | ध्न्यवाद !

HOME PAGE

FAQs

Ziptron को किस कंपनी ने विकसित किया ?

इसे टाटा मोटर्स ने विकसित किया जिसमे 350 इंजिनियर ने मिल कर काम किया था |

Ziptron की जरूरत क्यो पड़ी ?

भारतीय मौसम ,ट्रैफिक और ट्राफिक को ध्यान में रखते हुए इस तकनीक का आविष्कार किया गया ,ताकि धूल और पनि से बैटरी पर कोई असर न पड़े |

Ziptron टेक्नॉलॉजी के तहत कौन-कौन से वाहन उपलब्ध हैं ?

Ziptron टेक्नॉलॉजी के तहत टाटा मोटर्स द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन जैसे नेक्सन, टाटाआल्टरोज, टाटा टिगोर, और टाटा टियागो जैसे मॉडल्स उपलब्ध हैं।

Ziptron टेक्नॉलॉजी का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे है ?-

Ziptron टेक्नॉलॉजी के साथ, टाटा मोटर्स ने फास्ट चार्जिंग और होम चार्जिंग के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया है, जो उपयोगकर्ताओं को आसानी से बैटरी चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

Ziptron technology मे उपयोग किए जाने वाले IP 67 रेटिंग का क्या मतलब है ?

IP67 रेटिंग का मतलब है कि डिवाइस में अंदर धूल नहीं जाएगी और डिवाइस को आधे घंटे तक 1 मीटर गहरे पानी में रखा जा सकता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment