10 लाख से कम कीमत की टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार |Top 10 Electric cars under 10 Lakh in Hindi.

अगर आप दस लाख से कम की इलैक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है ,तो आज और इसी वक्त आपका तलाश खत्म होने वाला है | क्योकि हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली 10 लाख से कम कीमत की 10  प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है । इस लेख में, हम आपको इन इलेक्ट्रिक कारों की विशेषताओं, मूल्य, और पर्फॉर्मेंस के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपको सही निर्णय लेने में मदद मिल सके।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1. Mahindra eKUV100 – 8.25 लाख से शुरू

Mahindra eKUV100 एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जिसे 10 लाख से कम कीमत मे असाधारण पर्फॉर्मेंस के लिए चुना जा सकता है। इसके  सभी दमदार फीचर्स आपको लेक्ट्रिक कार की दुनिया मे एक नयी अनुभव देने वाला है | क्योकि यह इलैक्ट्रिक कारो  के मुक़ाबले आरामदायक तथा इको फ्रेंडली ,ड्राइविंग के लिए आसान और धमाकेदार प्रदर्शन देने वाला है | इसका एक फायदा ये भी है की आपको बहुत कीमत पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव देता है |

 

महिन्द्रा ने बहुत ही कम कीमत पर  पर इलेक्ट्रिक कार ‘ई-केयूवी100’ को  बाजार मे उतार दिया है। यह रेगुलर केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वर्जन कहा जा रहा  है। भारत में इसकी प्राइस 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। महिन्द्रा की यह इलेक्ट्रिक कार एक वेरिएंट ई-केयूवी100 पी1 में उपलब्ध है। इसकी बैट्री 15.9kWh  की है | फुल चार्ज होने के बाद यह कार 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।  बैट्री को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट  चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है ,जो इसकी बैटरी को महज एक घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकती है | 

अगर इसके फिचेर्स की बात करे तो महिन्द्रा ई-केयूवी100 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है , ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और ओवरस्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स  भी दिए गए हैं। जो काफी उपयोगी फिचेर्स है |

मुख्य विशेषतए –

Battery Capacity15.9  kwh
Range150 km
Maximum Torque 120 nm
Seating Capacity5 Body
Body typeSUV
    Max Power (bhp@ rpm)54 ps

2.PMV eas E- 4.79 लाख से शुरुआत 

Top 10 Electric cars under 10 Lakh in Hindi की सूची मे अगर आप  छोटी बजट की छोटी सी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते  है तों PMV मोटर्स की  eas E मॉडल आपके लिये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। PMV Electric (पीएमवी इलेक्ट्रिक) नामक कंपनी ने  भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है।  जो सबसे छोटी और सबसे किफ़ायती कार के तौर पर देख सकते है | आपको याद होगा टाटा  की एक नैनो कार आयी थी ,ये कार उसी मॉडल  को फॉलो कर के बनाई गयी है | लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार है |

इसकी कीमत केवल 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है | लेकिन इसके बारे मे कंपनी का कहना है की ,यह किमत पहले दस हजार ग्राहको के लिए है | इसका मतलब है की दस हजार के बिक्री के बाद कार के कीमत मे बढ़ोतरी की जा सकती है | 

इस कार को अगर सीटिंग कैपेसिटी के अनुसार देखा जाय तों यह 2 सीटर कार है, जिसमें केवल दो लोगो के लिए ही जगह बनाई गयी है | इस कार मे  एक पैसेंजर आगे और एक पीछे बैठ सकता है। इस eas E कार मे में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है | इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटा का समय लगता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तथा इस कार मे  48 वॉट बैटरी (आईपी67-रेटेड) से पावर सप्लाई होती है। इसकी  मोटर 13.6  ps की पावर और 50 nm  का टॉर्क जनरेट करती है। यह  कार तीन ड्राइविंग रेंज मे उपलब्ध है ,जो क्रमश : 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर में है।

इस कार की  फीचर्स की बात करे तो डीआरएल स्ट्रिप के साथ LED हेडलाइटें साथ, LED स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, रिमोट पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स  उपलब्ध किए गए हैं। इसके साथ इसमें पावर विंडो, कीलेस एंट्री और कुछ रिमोट फंक्शन जैसे लॉक/अनलॉक, एसी और लाइट व हॉर्न ऑप्शन आदि भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स भी काफी अच्छी है | सुरक्षा के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग, और दोनों पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट दिये गए है | रियर कैमरा और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर  भी उपलब्ध हैं। 

Battery Capacity10   kwh
Range120 km ,150 km, 200 km 
Maximum Torque 50 nm
Seating Capacity2 Body
Body typeHatchback
Maximum Power13.41 bhp

3.Strom motors r3 – 4.50 लाख से शुरू Strom motors नाम की कंपनी ने r 3 मॉडल को ऐसा डिज़ाइन बनाया है जो काफी चर्चा मे है strom r3 ऐसी इलैक्ट्रिक कार है जिसमे 3 पहिये लगे हुये है | यह कार आपको मात्र 4.50 लाख रुपए मे मिल सकती है |

यह दो दरवाजे है वाली कार है ,जिसमे दो लोगो के बैठने की जगह है | इसमे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तथा सनरूफ भी है और इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है। साथ ही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन ,इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, भी है | जीपीएस नैविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा समेत काफी सारे जरूरी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसकी लंबाई 2907mm और चौड़ाई 1450 mm है।

Battery typeli-ion
Range200 km
Top speed80 km/hrs
Charging time3 hrs
Body typeHatchback
Maximum Power20.11bhp

4.Mahindra e verito -10.49 लाख से शुरू 

Mahindra e verito महिंद्रा की एक अच्छी एलेक्ट्रिक कार मानी जाती है , पर इसकी कीमत दस लाख से थोड़ी सी ज्यादा है |  जो 10.15 लाख से 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

अगर आप इस बजट मे एक अच्छी इकईलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है तो ,यह कार आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है | दिखने मे बहुत ही खूबसूरत न्यू डिजाइन कार है | यह  5-सीटर कार  है ,अंदर काफी अच्छी जगह है | जिसमे पूरी फ़ैमिली सफर कर सकती है | इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टॉप स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा है। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट ई-वेरिटो डी 2 और डी 6 में उपलब्ध है। 

इसमे  थ्री-फेज़ 72 वॉट  की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 31 kvh  की बैटरी पैक से पावर मिलती है| इसकी बैटरी को  जीरो से 100 फीसदी चार्ज होने में करीब आठ घंटे लग जाते है जो की एक लंबा समय होता है |अगर आप इतना ज्यादा समय नहीं दे सकते तो  जल्दी चार्ज होने वाला वेरिएंट डी-6 ले सकते हैं। इसमें ‘फास्ट चार्ज’ फीचर मौजूद है ,जिसके कर्ण इसकी बैटरी यह एक घंटा 45 मिनट में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है | इसकी पावर 41 पीएस और टॉर्क 91 nm  है

इसकी फिचेर्स भी काफी कमाल के है ,इसमें बॉडी के कलर मे डोर हेंडल्स, बंपर, ओआरवीएम, 4-डोर पावर विंडो  भी है | यह गाड़ी सनवाइज़र, फ्लोर कंसोल, ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ अति है | साथ मे  रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट और डिजिटल इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं । यह गाड़ी दो तरह के कलर के साथ , डायमंड व्हाइट और डेसट सिल्वर कलर में बाजार मे उपलब्ध है।

Battery31kvh
Range110 km
Top speed86 km /hr
Charging time8 hrs
Body typesedon
Maximum Power41.57 bhp @ 3500 rpm
Boot space510 ltr
Ground clearance172 mm
Seating capacity5

5.Mahindra e2oPlus-7.48 लाख से शुरू 

अब हम Mahindra e2o Plus  की खूबियो तथा इसके संरचना के ऊपर भी बात कर लेते है | यह कार देखने मे काफी  क्यूट और डेसिंग है ,जो छोटे कार के विकल्प के रूप मे देख सकते है | इस कार के कीमत की शुरुआत 7.48 लाख से है जो 11.49 लाख तक जाती है |

यह इलेक्ट्रिक कार e2o प्लस 3 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। जिसका सभी वेरीएंट्स ऑटोमैटिक हैं। अगर कलर की बात करे तो आपको कोरल ब्लू, वाइन रेड, आर्कटिक सिल्वर और सॉलिड वाइट। मे यह कार मिल जाएगी | हालांकि, इनमें से कुछ रंग केवल विशेष वर्ज़न्स में  उपलब्ध हैं।

Battery type210 ah lithium ion
Range110 km 
Top speed85 km / hrs
Charging time6 hrs
Body typeHatchback
Maximum Power25.4 bph@3500 rpm
Ground clearance170 mm
Boot space 135 ltr
Seating capacity4
TransmissionAutomatic

6.Tata Tigor EV-12.49 लाख से शुरू 

सबसे पहले शुरुआत करते है इसके कीमत से | इसके कीमत की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक कार आपको दस लाख से थोड़े ऊपर के दाम मे मिलेंगे पर ज्यादा किफ़ायती और फिचेर्स वाले होंगे |

इस कार की शुरुआती कीमत कीमत 12.49 लाख रुपये से  13.75 लाख रुपए तक है | यह कीमत एक्स शो रूम है | यह कार मार्केट मे चार वेरिएंट्स मे उपलब्ध है | 

  1. XE
  2. XT 
  3. XZ 
  4. X +

इस कार मे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है | इस मे क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल जैसे फीचर भी  दिए गए हैं। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो हेडलाइट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स  का भी फायदा उठा सकते है |

इस कार मे पैसेंजर की सुरक्षा  का भी ध्यान रखा गया है | जिस के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), टायर प्रेशर रिपेयर किट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और हिल असिस्ट/डिसेंट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 

Battery Capacity26 kwh
Charging time8.5 hrs
Range315 KM 
Top speed120 km / hrs 
Body typeSedon 
Maximum Power73.75 bhp
Boot space316 ltr
Seating Capacity5
Ground Clearance172 mm

 7.MG comet ev-7.98 लाख से शुरू 

MG comet ev एक ऐसी कार है जो आपके 10 लाख के बजट मे अनेकों फीचर और सुबिधा से सुसज्जित बिलकुल फिट बैठती है  | वैसे तो ये छोटी कार है पर डिजाइन के मामले मे बहुत ही आकर्षक है  |  यह 2-डोर कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं।  और इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख तथा 9.98 लाख के बीच है |

यह गाड़ी तीन वेरिएंट पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है। कलर कांबिनेसन काफी अच्छा मिल जाता है | कॉमेट ईवी दो ड्यूल-टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन  स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, स्टेर्री ब्लैक-कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर्री ब्लैक में उपलब्ध है।

इसमे में 17.3 kwh बैटरीदिया गया है | जिसको  फुल चार्ज  करने के बाद 230 किलोमीटर तक चल जाती है । इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है।

फीचर्स भी असाधारण है | इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स है |इसमे  वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स भी  दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से देखा जय तो  इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

Battery 17.3 kwh 
Range230 km 
Top speed80 km / hrs 
Charging time7 hrs 
Body typeHatchback 
Maximum Power41.42 bhp 
Seating Capacity 4

 8.TATA tiago ev-8.69 लाख से शुरू 

आपके दस लाख से कम के बजट मे इलेक्ट्रिक कार की खोज कों यह कार पूरा कर सकता है |  TATA tiago ev अच्छे फीचर्स के साथ आपको 8.69 लाख से लेकर 11.99 लाख के बीच मिल सकती है | इसकी अंदर की डिजाइन और स्पेस अच्छी होने के कर्ण काफी आकर्षक लगती है | बाहर से भी यह कार प्रीमिउम लूक देती है |

TATA tiago ev चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सज़ेड+ और एक्सज़ेड+ लक्स में उपलब्ध है।जिसमे 5 लोग आसानी से बैठ सकते है | इसमे दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिये गए है | पहला 19.2 kwh और और दूसरा  24 kwh  हैं।  यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 kwh बैटरी पैक के साथ 250  किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 24 kwh बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

टियागो इलेक्ट्रिक चार चार्जिंग ऑप्शंस  देती है  | 

  1. 15A  सॉकेट चार्जर, 
  2. 3.3 किलोवाट एसी चार्जर,
  3.  7.2 किलोवाट एसी चार्जर और 
  4. डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। 

यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने मे  3 घंटा 30 मिनट का समय लेती है ,जबकि डीसी फ़ास्ट चार्जर से  इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में लगभग एक घंटा लग जाता है | इस कार मे फीचर के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन  है तथा साथ मे इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम है | ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद है | इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी  के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा भी हैं।

Battery  19.2 kwh / 24 kwhकेडबल्यूएच
Range250 km / 315 km 
Top speed90 km
Charging timeup तो 3.5 hrs 
Body typeHatchback
Maximum Power73.75 bhp 
Seating Capacity 5
Boot space 240 ltr 
Ground clearance 166 mm 

9.Renault K-ZE -10 लाख से शुरू 

Renault K-ZE भारत मे जल्द ही लॉंच होने वाली इलेक्ट्रिक कार है | अन्य कई देशो मे लॉंच होने के साथ ही काफी प्यार पाया है | अब भारत की बारी है | यह कार अनुमानित 10-12 लाख की कीमत मे उपलब्ध है | यह 5 सीटर कार है जिसे फ़ैमिली फ्रेंडली माना जा रहा है |

इसमे इलेक्ट्रिक मोटर लगी है , तथा  इसकी बैटरी पवार 26.8 kwh  है |  जो फुल्ल चार्ज होने के बाद  271 किलोमीटर का सफर तय करेगी । इसकी पावर 44 ps  और टॉर्क 125 nm  है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को AC  और DC दोनों  तरह से फास्ट चार्जिंग किया जा सकता है | 6.6 kwh के AC फ़ास्ट चार्जर  से इसकी बैटरी को 4 घंटे में  फुल्ल चार्ज किया जा सकत है । वहीं, DC फास्ट चार्जिंग से इसकीबैटरी आधे से एक घंटे के अंदर 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

 इसकी फीचर की बात करे तो 4 जी वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, है | इसमे मैनुअल एसी और फुली डिजिटल कलर स्क्रीन जैसे फीचर्स उपलब्ध किए गए हैं।

Battery type26.8 kwh
Range271 km
Top speed105 KM 
Charging timemax 4 hrs 
Body typeHatchback 
Maximum Power125 nm 
Ground clearance 151 mm 

10.Maruti Suzuki WagonR EV.- 9 लाख से शुरू 

MARUTI SUZUKI के इस इलैक्ट्रिक कार का अप इंतजार कर  रहे है तो ,यह कार अनुमानित जनवरी 2026 तक लॉंच हो सकती है | कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपनी का कहना है कि वह देश की अलग-अलग परिस्थितियों में इस कार की टेस्टिंगजा रही है  ।

 

यह  कार भारत मे कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये के आसपास होगी ।  बाकी की अपदेट्स लॉंच के साथ आपको दे दी जाएगी |

Battery30 kwh 
Range300 km 
Top speed120 km /hrs 
Charging time6 hrs 
Body typeHatchback
Maximum Power130 nm 

निष्कर्ष –

हमने ऊपर लेख के माध्यम से 10 लाख से कम कीमत वाली टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार |Top 10 Electric cars under 10 Lakh in Hindi. के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया है | समय के साथ निर्माता कंपनिया अपने कार के कीमतों मे बृद्धि कर सकती है | अत : लेख मे दी गयी कार की कीमत स्थायी नहीं है |इसके बारे मे अगर आपके पास कोई सवाल है तो निश्चित रूप से कमेन्ट कर सकते है |ध्न्यवाद |

HOME

FAQs

  1. सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है ?

    सबसे सस्ती  इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये निम्न है –टाटा टिगोर ,ईवीएमजी जेडएस ईवी इत्यादि है |

  2. इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी कितने साल तक चलती है?

    ये आमतौर पर वे 8 से 10 साल तक टिक सकती हैं, जो आपके रख रखाव इत्यादि पर निर्भर है |

  3. इलेक्ट्रिक कारों की माइलेज कैसी होती है?

    आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारें 100 से 400 किलोमीटर के बीच की माइलेज प्रदान करती हैं।

  4. इलेक्ट्रिक कारों के बैटरी कितनी समय तक चार्ज करने की आवश्यकता होती है?

    आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारें 6 से 8 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती हैं।

  5. इलेक्ट्रिक कार की बैटरी चार्ज करने मे कितना खर्च होता है ?

    इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए बिजली की लागत पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम होती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment