Tata tiago ev : कीमत कम ,फीचर्स मे दम|Tata tiago ev ,full details in Hindi.

इलेक्ट्रिक कार के दिनों दिन विस्तार को देखते हुये देश भर में Tata Motors ने अपनी मजबूत पहचान बना ली है । नये नये इलेक्ट्रिक कार को लगातार लॉन्च करने के साथ Tata Tiago EV अपने जबरदस्त फीचर से ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में सफलता हासिल कर चुकी है  । इस समय, आप भी अगर  सुरक्षित और पर्याप्त बजट में इलेक्ट्रिक कार की खोज कर रहे हैं, तों टाटा के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली Tiago EV आपके लिये महत्वपूर्ण है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इससे पहले टाटा ने  Nexon EV और Tigor EV ग्राहकों तक अपनी पहुँच बना चुकी  है। और अब Tiago EV अपने प्रतिद्वंदियों की होश उड़ने वाली है।  इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि यह देश की और TATA Motors की  सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।

Tiago EV का मूल्य भी  आम लोगों के बजट में आता है, जिससे इलेक्ट्रिक कार  का सपना सच होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही, टाटा की विश्वसनीयता और टाटा की विश्वसनीय सेवा पर ग्राहकों का पूरा भरोसा है।

अब देखना है की क्या Tiago EV अन्य कारों  की तरह  एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार बन सकती है, और यह कितने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है ? 

तो आइये इसके फीचर्स और खूबियों के माध्यम से इसके विभिन्न पहलुओं को जानते है ।

Table of Contents

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो की फीचर्स (Tata tiago ev features )

टाटा की नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Tata tiago ev ने अपने आने से बाजार का  आकर्षण बढ़ा दिया है। यह वाहन 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट है, जिससे आपको बेहतर उपयोगी होने का अनुभव मिलता है। 

इसमें चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स भी शामिल हैं, जो इस वाहन को और भी आरामदायक बनाते  हैं।

इन सभी फीचर्स से टाटा की इलेक्ट्रिक कार और भी आकर्षक और आसान ड्राइविंग फ्रेंडली बनाते हैं, जिससे यह वाहन ग्राहकों के बीच में पसंदीदा होता जा  रहा है।

Tata tiago ev कार में सवारी करने वाले लोगो की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी, और रियरव्यू कैमरा फीचर शामिल हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ड्यूल फ्रंट एयरबैग सफर के दौरान सुरक्षा को निश्चित  करते हैं, जबकि कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) वाहन की स्थिति को सुरक्षित बनाते हैं। एबीएस के साथ ईबीडी सुरक्षा को और भी बढ़ाता है, और रियरव्यू कैमरा फीचर पार्किंग और मैन्यूवरिंग को आसान बनाता है।

इन सभी सुरक्षा फीचर्स के जरिये , यह इलेक्ट्रिक कार अपने ग्राहकों के विश्वास और सुरक्षा की पूरी गारंटी देती है।

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो की कीमत (Tata tiago ev Price )

Tata tiago ev ने अपने ग्राहकों के जरूरत और उनके बजट को ध्यान में रखते हुये  ,अलग अलग कुल सात प्राइस रेंज में कार को बाजार में उपलब्ध है ,जो  नीचे टेबल में दि जा रही है –

VariantOff Road Price On Road Price
Tata tiago ev XE8.69  लाख 9.24 लाख 
Tata tiago ev XT Base9.24 लाख 9.86 लाख 
Tata tiago ev XT10.24 लाख 10.94 लाख 
Tata tiago evXZ +11.04 लाख 11.76 लाख 
Tata tiago ev XZ+ fast charge11.54 लाख 12.28 लाख 
Tata tiago ev XZ+ tech LUX11.54 लाख 12.28 लाख 
Tata tiago evXZ+ tech LUX fast charge12.04 लाख 12.80 लाख 

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो के प्रकार (Tata tiago ev variant)

अगर आप टाटा टियागो इलेक्ट्रिक का विचार बना रहेँ है तों इसमें आपको प्रमुख रूप से , आपको चार वेरिएंट मिल जायेंगे । इन सभी से आप अपने जरूरत और बजट को ध्यान में रख कर कोई भी वेरियंट्स चुन सकते है। ये चार विकल्प निम्नलिखित है –

  1. XE
  2. XT
  3. XZ+
  4. XZ+LUX

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो मे सिटिंग (Tata tiago ev seating capacity) 

कार में सिटिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है। दरशल कार में इतनी जगह होनी चाहिये की आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने अथवा किसी जरूरी सफर पर जा सकें। 

इस लिहाज से यह कार बिल्कुल सही मानी जा सकती है ,क्योंकि की बड़े लोगो के लिये इसमें 5 सीट बनायी गयी है।  एक 5-सीटर कार है जिसमें  पांच पैसेंजर आराम से  बैठ कर सफर कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो बैटरी पैकऔर रेंज (Tata tiago ev Battery pack and Range) 

इलेक्ट्रिक कार की जान होती है ,उसकी बैट्री। अतः जब कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लो तो उसकी बैट्री पर जरूर ध्यान देनी चाहिये । 

टाटा टियागो ईवी में दो विभिन्न बैटरी पैक विकल्प उपलब्ध हैं, जो 19.2 kwh और 24 kwh के हैं। इन बैटरी पैक्स के साथ जुड़े इलेक्ट्रिक मोटर, क्रमशः 61 ps/104 nm और 75 ps/nm  का आउटपुट प्रदान करते हैं।

जब इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 19.2 kwh बैटरी पैक का उपयोग किया जाता है, तो यह 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, जबकि 24 kwh बैटरी पैक के साथ यह 315 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है।

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो चार्जिंग समय (Tata tiago ev Charging time )

इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग टाइम भी अपना अलग ही महत्व रखता है।  क्योंकि कई गाड़ियों की चार्जिंग टाइम बहुत ज्यादा होता है ,जिसके कारण सफर से पहले गाड़ी की बैट्री को पूरी तरह चार्ज करने के लिये अच्छा खासा समय देना पड़ता है। इसलिये फास्ट चार्जिंग का विकल्प काफी अच्छा माना जाता है। 

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में चार विभिन्न चार्जिंग विकल्प दिये गये  हैं, जिनमें 15A सॉकेट चार्जर, 3.3 kw अंक चार्जर, 7.2 kw AC चार्जर, और DC  फ़ास्ट चार्जर शामिल हैं।

यह कार 7.2 kw  AC चार्जर के द्वारा  केवल 3.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकती है, जबकि DC फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 57 मिनट लगते हैं।

Charging Type 24kwh19.2kwh
DC Fast charging 57minutes57 minutes
7.2kwh Fast AC Charger3.6 Hrs 2.6 Hrs
3.3kwh AC Charger 6.4 Hrs 5.1 Hrs
15 A Socket Charger 8.7 Hrs 6.9 Hrs

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो इंटीरियर (Tata tiago ev interior)

Tata Tiago EV के इंटीरियर में आपको ICE (इंटरनल कंबस्टन इंजन) मिलने वाली है। जो  Tiago की तरह ही है। लेकिन खास बात ये है की इलेक्ट्रिक होने के कारण उससे भिन्न जरूर है । यहां टू-टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट थीम उपलब्ध है ।  इसमें AC वेंट्स और इंस्ट्रूमेंट  क्लस्टर पर ब्लू हाइलाइट्स दिखाई देती हैं। यहां  टॉप वेरिएंट XZ+ Tech में LUX सीटें  है, जबकि अन्य वेरिएंट्स में फैब्रिक सीटें मिलती हैं।

 Tata Tiago EV में  कुछ नये बटन्स को शामिल किया गया  है। जो ब्रेकिंग रीजनेरेशन लेवेल्स और इलेक्ट्रिक चार्जिंग लिड को खोलने के लिये दिया गया है । ये दोनों बटन्स कंपनी ने टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के ठीक नीचे एक लाइन में रखे हैं। इसके अलावा, Tigor EV की जैसा  ही इसमें एक रोटरी गियर सिलेक्टर भी मिलता है।

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो लॉंच (Tata tiago ev launch date )

वास्तव में टाटा और उसके ग्राहकों के लिये बहुत खास दिन था ,जब Tata Tiago EV को लॉन्च किया गया । बहुत उत्साह के साथ 10 october 2022 को दोपहर 12 बजे के करीब लॉन्च किया गया था। 

बुकिंग  के बाद इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 बताया गया था। 

ये भी पढ़ें

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो की बुकिंग कैसे करें (Tata tiago ev booking )

अगर आप  tata tiago लेना  चाहते है तो ,आपको इसकी बुकिंग तुरंत कर लेनी चाहिए ,ताकि गाड़ी आपको समय पर डिलीवर हो सके तथा आप इसका लुत्फ उठा सके |आप इसकी बुकिंग दो तरीकों से करा सकते है | ऑफलाइन तथा ऑनलाइन भी | लेकिन बेहतर होगा की नजदीक के किसी शो रूम मे जाए और  21000 हजार रुपये  देकर इसकी  बूकिंग ले ले |

अगर आप ऑनलाइन बुक करना चाहते है तो  आपको टाटा के आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा |    जहां आप जरूरी सूचना को भर कर अपनी बुकिंग को रिसर्व करा सकते है |                         

इलेक्ट्रिक टाटा टियागो डाइमैन्शन (Tata tiago ev Dimension)

Length (mm)3769
Width (mm)1677
Height (mm)1536
Boot Space (Litres)240
Seating capacity5
Wheel base(mm)2400
Number of doors5
Ground clearance (mm)166

निष्कर्ष –

Tata tiago ev से संबन्धित लगभग सभी जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से अप तक पाहुचने की कोशिश की है | आशा है ,Tata tiago ev के बारे मे जानने मे आपको मदद मिलेगी ,और अप ये फैसला ले पाएंगे की आपके लिए ये कार कैसी है ? इस से संबन्धित किसी और जानकारी के लिए कमेन्ट कर सकते है या हमे मेल भी कर सकते है | आपके सहायता के लिए हम सदैव तत्पर है | ध्न्यवाद !

HOME PAGE

FAQs

क्या Tata tiago ev को घर पर चार्ज किया जा सकता है ?

हां , क्योकि Tata tiago ev को 15 A के सॉकेट से AC चार्जिंग केबल के साथ चार्ज किया जा सकता है ।

भारत मे टाटा के कितने चार्जिंग स्टेसन है ?

वर्तमान में Tata Power देश की सबसे बड़ी EV Charging Company है और इसके फिलहाल देश में 2500 से भी अधिक Electric Car Charging Stations है।

Tata tiago ev की बैटरी कितने की आती है ?

Tata tiago ev की बैटरी 4.1 लाख और रु. 5.1 लाख रु. के बीच आती है |

Tata tiago ev की बैटरी की वारंटी कितने दिन की होती है ?

Tata Tiago EV की बैटरी की वारंटी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर, है |

Tata tiago ev टॉप स्पीड क्या है ?

Tata tiago ev टॉप स्पीड 120 km / h है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment