ABOUT US

प्रिय पाठक ,

नमस्कार !

electricsafar.com के इस हिन्दी ब्लॉग वैबसाइट पर आपका बहुत बहुत स्वागत है |इस ब्लॉग के इलैक्ट्रिक सफर पर हम आपके साथ है |वादा है इस सफर के आपके सभी सवाल हमारे है | इस लिए हमारा दायित्व है की आपके हर सवाल का सीधा और सरल जवाब आप तक पहुचाने मे मदद करे |

electricsafar.com क्या है ?

electric safar

electricsafar.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग वेबसाइट हैं जिसमें इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक साईकल ,इलेक्ट्रिक स्कूटी ,इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन ,इलेक्ट्रिक गड़ियों मे प्रयोग होने वाले तकनीक ,और इलेक्ट्रिक वाहनों के रख रखाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।

electricsafar.com क्यों है ?

इस तकनीकी युग मे हर क्षेत्रों मे अप्रत्यासित विकास के संघर्ष के साथ , नये नये खोज एवं प्रयोग द्वारा, हर समस्याओ का स्थायी समाधान ढूंढा जा रहा है |जो हमारे और आपके, साथ मे पूरे मानव जाती के जीवन से जुड़ा हुआ है |

कुछ ऐसे ही समस्या है मशीनों और इंजनो मे प्रयोग किए जाने वाले प्रकृतिक इंधन एवं उनसे होने वाले प्रदूषण | पहली समस्या ये है की इन इंधनों के खत्म होने के बाद मशीनी युग का संचालन कैसे होगा ? और दूसरी समस्या ये है की इनसे होने वाले प्रदूषण से कैसे छुटकारा पाया जाय ?

इन दोनों समस्याओ का एक ही हल है – इलेक्ट्रिक वाहन |जी हाँ ! अगर इस क्षेत्र मे समुचित विकास मे हम भी साथ दें तो इन दोनों समस्याओ का अंत निश्चित है |इस लिए हमे भी इसके लिए तैयार हो जाना चाहिए | क्योकि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहन का ही है |

लेकिन इसके बारे मे पर्याप्त जानकारी आमलोगों तक सरल भाषा मे पहुचाना किसी चुनौती से कम नहीं है | इसी चुनौती को ध्यान मे रखते हुये आपके बीच आया है electricsafar.com |इंटरनेट के युग मे भी इस तरह की जानकारी देने वाले हिन्दी ब्लॉग न मात्र के बराबर है |आपको कोई भी गलत जानकारी आपको भ्रमित न कर दे , इसलिए हमेशा अपने इलेक्ट्रिक सफर से जुड़ी किसी भी समस्या मे सही मार्गदर्शन के लिए गूगल मे सर्च करे electricsafar.com और पाये अपने हर सवाल का सही जवाब |

हमारा उद्धेश्य क्या है ?

electricsafar.com का उद्देश्य मुख्य रूप से भारत में लॉंच होने वाले और मौजूद प्रत्येक इलैक्ट्रिक वाहन की ताजा खबर, प्राइस, रेंज, फीचर्स और उसके तमाम स्पेशिफिकेशन को आप लोगों के सामने प्रस्तुत करना, और आपको अपना बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन चुनने में आपकी मदद करना है । इसके अलावा हम इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी समस्याओं जैसे बैटरी चार्जिंग सोल्यूशन्स, सरकार द्वारा जारी सब्सिडि पॉलिसी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टार्टअप्स, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सभी ताजा समाचार के बारे में भी रेगुलर अपडेट दी जाती है।

इस समस्त प्रक्रिया में हम अपने ब्लॉग में प्रकाशित होने वाले विषयों , सभी सूचनाओं व जानकारी को विभिन्न विश्वसनीय श्रोतों से काफी अध्ययन व रिसर्च के बाद ही उन्हे आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हमेशा हमारे पाठकों की रूचि और पसंद का पूरा खयाल रखा जाता है साथ ही हम सर्वाधिक तौर पर इस बात को महत्व देते हैं कि हमारे ब्लॉग पर आने वाले सभी पाठकों की समस्या , और प्रत्येक प्रश्ननो का उपुक्त और सरल जवाब उन्हें जरूर मिले |साथ ही हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित सभी लेख  हमारे पाठकों  का उचित मार्ग दर्शन  कर सके।

अनुरोध

अंत में आप से यही अनुरोध है कि हमारे ब्लॉग electricsafar.com पर Visit करते रहें, पढ़ते रहें,अपने जानकारी को भी बढ़ाते रहे | और हाँ ,अपना बहुमूल्य सुझाव देने के लिए किसी भी लेख पर कॉमेंट करना न भूलें |

आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

Founder – electricsafar.com